स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचन्द्र मुवेल के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय नौगांव द्वारा ख़लिजीपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल 77 आंगनवाड़ी के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क औषधि वितरण कर आयुर्वेदानुसार आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, घरों व आसपास के परिक्षेत्र में उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय योजना आयुष रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संचारी असंचारी रोगों की रोकथाम, देवारणय, आयुष क्योर एप के बारें में भी विस्तार से जानकारी दी गई । शिविर में विभाग के डॉ. सरदार मालवीया आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती राजूबाई सिंदल, श्रीमती मीनू राठौर, महेश चौहान, सुमित्रा बाई व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा मालवीया का योगदान रहा।