विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी” विषय पर दो दिवसीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में 28 तथा 29 फ़रवरी को एमपीसीएसटी डीएसटी एनसीएसटीसी भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय विज्ञान दिवस संपन्न हुआ । इसका विषय “विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी” था। समन्वयक डॉ. नम्रता खुराना ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस आयुर्वेद में एम.डी. डॉ. सुषमा खंडेलवाल ने छात्रों को आयुर्वेदिक सिरप की औषधीय तैयारी पर व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इसी दिन विद्यार्थियों हेतु रस्साकशी, ड्राइंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें धार के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। द्वितीय दिवस पर डॉ. गगनदीप कौर रीन द्वारा “विज्ञान में करियर के विभिन्न अवसर” पर व्याख्यान दिया गया। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. एस एस बघेल ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बिडकर , प्रशासनिक अधिकारी, डॉ आर एस मंडलोई एवं डॉ गज्जेंद्र उज्जैनकर ने विशिष्ट सहयोग प्रदान किया। विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्न विधाओं और गतिविधियों विद्यार्थियों ने पदक जीते।आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों ने भी सक्रिय सहभागिता की ।