सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें -अपर कलेक्टर श्री रावत
अधिकारी गण सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पट्टा वितरण के लेकर सभी तैयारी सुनिश्चित कर लें। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए । बैठक में सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी एसडीएम वर्चुअल शामिल हुए। बैठक में उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास अपने आंगनवाड़ी केंद्र में विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करवाए। राजस्व विभाग अभिलेख दुरुस्तीकरण के प्रकरणों का निराकरण करें। अपने क्षेत्र के बंटवारों के प्रकारों का शीघ्र निराकरण करें । इस कार्य में जो अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें नोटिस जारी करें। नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति लाए।