अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को ग्रामसभाओं का आयोजन होगा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन निर्देशानुसार 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ग्रामसभाओं का आयोजन किया जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ग्रामसभा के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। नोडल अधिकरी अपने क्षेत्र की ग्रामसभाओं के लिए एक शासकीय अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति करेंगा, जो ग्रामसभा में लिये जाने वाले निर्णय के संबंध में ग्रामसभा को अवगत करावेंगे एवं उपका प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेंगे।