‘‘साडी वॉकथान’’ का आयोजन 7 मार्च को
जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि 7 मार्च को ‘‘साडी वॉकथान’’ का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन प्रातः 9 बजे से इन्दौर नाका से प्रारंभ होगा, जो घोडा चौपाटी आकार समापन होगा। जिसमें एक किलोमीटर के साडी वॉकथान में लगभग एक हजार महिलाओं की भागीदारी होगी। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है।