रोजगार शिविर का आयोजन 18 मार्च को
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मप्र शासन की विभिन्न योजना एवं रोजगार मूलक कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय धार द्वारा 18 मार्च को रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रतिमा सिंटेक्स कम्पनी पिथमपुर द्वारा रोजगार शिविर में उपस्थित इच्छुक युवक/युवतियों का चयन किया जाएगा। जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो जो 5वीं से 12 वी/ स्नातक/आयटी आय उत्तीर्ण हो वे अपने मूल दस्तावेजो के साथ रोजगार शिविर जिला रोजगार कार्यालय आय टी जाय, केम्पस धार में प्रातः 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।