बंद करे

अवैध शराब परिवहन पर सख्त कार्यवाही हो,मॉनिटरिंग सिस्टम मजबूत करने पर रहे फोकस-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए आबकारी विभाग को ज़िले में अवैध शराब की बिक्री और धर पकड़ पर मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए कहा है।निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण प्रत्येक दिवस के आधार पर शराब की बिक्री और अवैध शराब की धरपकड़ से जुड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को दें। कलेक्टर श्री मिश्रा आज ज़िला कार्यालय के सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जानी वाली कार्यवाई की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।यहाँ सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर सहित जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी, डिस्टिलरी/बॉटलिंग इकाई के प्रतिनिधि एवं मदिरा दुकानों के संचालक लाइसेंसी मौजूद थे। कलेक्टर ने शराब की अवैध बिक्री एवं वितरण को रोकने हेतु जिले के सभी उत्पादन की इकाईयों एवं गोदामो आदि पर निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने,अवैध शराब जप्त करने के लिए छापेमारी करने, शराब दुकान खुलने एवं बंद होने के समय की निगरानी रखने जिले के आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी गांव तथा अन्य जगह में अवैध शराब के संबंध में गोपनीय सूचना मिलने पर एफएसटी और एसएसटी से आपसी समन्वय के साथ कार्रवाई करेंगे। अवैध शराब के निर्माण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी शराब गोदामों में निरीक्षण करेंगे तथा स्टॉक का परीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त शराब दुकानों पर दैनिक बिक्री हिसाब पंजी रखना, स्टॉक को ऑनलाइन अपडेट करना,मदिरा का प्रदाय /परिवहन नियम अनुसार होना, अवैध मदिरा हेतु संवेदनशील मार्गो की जानकारी एफएसटी/एसएसटी से साझा करना आदि संबंधी निर्देश भी दिए।

"> ');