संभागायुक्त श्री सिंह ने किया स्ट्रांग रूम व डाइट का अवलोकन
संभागायुक्त दीपक सिंह, डीआईजी निमिष अग्रवाल ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया और यहां के कमरों और व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद वे डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) पहुंचे और वहां चल रहे पटवारी प्रशिक्षण में पहुंचे। उन्होंने यहां स्थापित डिजिटल लर्निंग स्टूडियो का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज सिंह सहित अन्य अधिकारी साथ थे।