बैठक सम्पन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेबीज एलिमिनेशन पर जिला समन्वयक की बैठक ली। जिसमे स्वास्थ्य विभाग,नगर निगम /नगर पालिका फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, पंचायत विभाग, पशुपालन एवम डेयरी विभाग एवम अन्य विभाग उपस्थित थे। जिसमे जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.लक्ष्मी माहोर के द्वारा बताया गया कि रेबीज केसे फैलता है, इससे बचने के क्या उपाय हैं इसकी भ्रांतियां को केसे दूर किया जा सकता है, टीकाकरण केसे करवाना है । कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इसका लगातार प्रचार प्रसार किया जावे। लोकल भाषा में ऑडियो वीडियो चलाए जाए। डॉग का टीकाकरण, ओर उनकी नसबंदी के लिए प्लानिंग कर तुरंत काम शुरू किया जाए। एंटी रेबीज वैक्सीन की जिले में कमी न होने पाए। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ सविता झनिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत मौजूद थे।