लोक सभा निर्वाचन 2024 ट्रेनिंग हॉसिल करने आई महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चों लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था
गंधवानी विधानसभा के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर अंकिता प्रजापति द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों के सामान्य प्रशिक्षण हासिल करने आई महिलाओं के छोटे बच्चों के लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गई है। सीएम राइज स्कूल जहां की प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है वहाँ के एक कमरे को छोटे बच्चों के लिए सुविधा केंद्र के रूप में तब्दील किया गया है।जिसमें छोटे बच्चों के खेलने हेतु खिलौने रखवाए गए हैं साथ ही उनके लिए पेयजल और बैठने की व्यवस्था की गई है।इनको संभालने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भी तैनाती की गई है।इस क़वायद दे ना केवल महिला मतदान कर्मी निश्चिंत होकर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पा रही हैं वहीं बच्चे भी खुश हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने कल गंधवानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों के सामान्य प्रशिक्षण के निरीक्षण में महिला मतदान कर्मियों के साथ आए छोटे बच्चों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया था।तदनुसार महिला एवं बाल विकास एवं संबंधित सुपरवाइजर को निर्देशित कर सुविधा केंद्र बनाया गया है।