जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय का संचालन प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किए जाने का आदेश जारी
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला अंतर्गत ग्रीष्मकाल में तापमान अधिक होने एवं लू की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय (सी.बी. एस.ई./एम.पी.बी.एस.ई आदि समस्त प्रकार के बोर्ड) के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक के लिये निर्धारित किए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार यथावत् संचालित रहेगा। विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के आरंभ होने तक के लिये आदेश प्रभावशील रहेगा।