लोकसभा निर्वाचन-2024व्यय लेखा में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों का प्रशिक्षण 15 अप्रैल को
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत व्यय लेखा में संलग्न सहायक व्यय प्रेक्षक (AEO), लेखाकरण दल (AT), उड़न दस्ते (FS), वीडियो निगरानी दल (VST) एवं वीडियो अवलोकन दल (VVT) में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों का प्रशिक्षण महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (PG COLLEGE) धार के सभागार (Auditorium) में 15 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में केवल AEO/AT/SST/FS/VST/VVT दल में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को नियत दिनांक को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।