लोकसभा निर्वाचन 2024 धार से 200 होमगार्ड सैनिक उमरिया भेजे गये
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण में मतदान दिनाँक 19 अप्रैल को होने जा रहे हैं। उक्त निर्वाचन में जिला धार से 200 होमगार्ड सैनिकों का बल जिला उमरिया ड्यूटी हेतु भेजा गया । सैनिकों को रवाना करने के पूर्व डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट आरपी मीना द्वारा सैनिको को निर्वाचन में रखी जाने वाली सावधानियां एवं अनुशासन में रहते हुए ड्यूटी लगन एवं मेहनत के साथ संपादित करने हेतु समझाइश दी गई।