जनजातीय वर्ग की खिलाडी छात्राओं को क्रीडा परिसर कुक्षी में एक जुलाई को प्रवेष दिया जायेगा
म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से धार जिलान्तर्गत कुक्षी क्रीडा परिसर में बेडमिंटन, बास्केटबाल एवं ऐथेलेटिक्स जनजातीय वर्ग की खिलाडी छात्राओं का चयन किया जाना है। इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बृजकांत शुक्ला ने बताया कि सिर्फ जनजातीय वर्ग की वह छात्राएँ जो कक्षा 6, 7, 8 उत्तीर्ण होकर आवासीय कीडा परिसर कुक्षी में अध्ययन करते हुए बेडमिंटन, बास्केटबाल एवं एथेलेटिक्स खेल विद्या में इच्छुक हो। वह खिलाडी छात्राएँ अपने समस्त प्रमाण पत्र यथा जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासपोर्ट साईज का फोटो, अंतिम कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची, प्रोफाईल पंजीयन, मूल निवासी का प्रमाण पत्र आदि समस्त मूल अभिलेख के साथ 20 अप्रैल तक प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर कुक्षी को कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं । उक्त प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत चयनित छात्राओं का शारीरिक प्रशिक्षण एवं बेटरी टेस्ट 16 से 25 जून तक आयोजित किया जावेगा। इस प्रशिक्षण एवं बेटरी टेस्ट में उत्तीर्ण छात्राओं को एक जुलाई से कीडा परिसर कुक्षी में प्रवेश दिया जा सकेगा।