भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक को स्थानीय मोबाईल नंबर आवंटित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत धार जिले में व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये जाकर मोबाईल नंबर आवंटित किये गये है। व्यय प्रेक्षक शमशाद आलम आईआरएस (C&CE) 2004 को मोबाईल नंबर 9406943155 आवंटित किया है। वे सर्किट हाउस धार के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरेंगे। प्रेक्षक से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक मुलाक़ात की जा सकती है। इसके अलावा दूरभाष पर समय लेकर भी उनसे मिला जा सकता है।