सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रत्येक मतदान स्थल पर मतदान दिनांक एवं समय अंकित करने के निर्देश जारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की दिनांक एवं समय की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार लोकसभा निर्वाचन 25-धार (अजजा) का मतदान 13 मई 2024 (सोमवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक नियत किया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना अनुसार समस्त रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रत्येक मतदान स्थल पर मतदान दिनांक एवं समय को अंकित किये जाने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया है।