व्यय निगरानी के संबंध में विभिन्न एजेन्सी के बेहतर समन्वय पर व्यय प्रेक्षक संतुष्ट व्यय अनुवीक्षण में जुटे अधिकारियों की बैठक संपन्न।
सही व्यक्ति में सुरक्षा का भाव रहे,ग़लत व्यक्तियों में भय व्याप्त हो। व्यय प्रेक्षक शमशाद आलम ने यह बात आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित व्यय अनुवीक्षण में जुटे अधिकारियों की बैठक में कही। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। व्यय निगरानी के संबंध में विभिन्न एजेन्सी के बेहतर समन्वय पर व्यय प्रेक्षक ने संतुष्टी ज़ाहिर की। बैठक में बैंको से नकद निकासी का अनुवीक्षण, एटीएम वाहन एवं अन् यों द्वारा नगदी ले जाने के लिए एसओपी, आयकर विभाग द्वारा अनुवीक्षण, आयकर कर्मियों की तैनाती, नगदी के बारे में FST/SST को प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही,सेण्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स एवं कस्टम ड्यूटी,जीएसटी,तेल कम्पनियों के लिए एसओपी, ईंधन खपत की निगरानी, मदिरा का भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकने,व्यय अनुवीक्षण में एमसीएमसी कमेटी,पुलिस,वन,खनिज और नारकोटिक विभाग की भूमिका पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।