लोकसभा निर्वाचन-2024* *मतदान दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण* *जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया*
जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। जिले में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आख़िरी दिन था । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल पीजी कॉलेज बदनावर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। एसपी मनोज कुमार सिंह साथ थे। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा।कलेक्टर ने कहा कि मतदान कर्मियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया जाये। उन्हें हर बारिकी से अवगत कराया जाये। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जाये।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपेट, मतदान की प्रक्रिया, मतदान के संबंध में बने नियम-कानून, मतदान के संबंध में जारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, पीठासीन अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।इसके पहले कलेक्टर ने ग्राम केसूर और कोद में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। एसपी मनोज सिंह साथ मौजूद थे।