असेसमेंट कैंप 23 से 27 अप्रैल तक आयोजित होंगे
भारत सरकार, खेल मंत्रालय के द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट हंट (KIRTI) अभियान देश-भर में आरम्भ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 9 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों का देशभर में 20 लाख असेसमेंट किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके प्रथम चरण में कम से कम 50 चुने गए शहरों में 50,000 असेसमेंट किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी ने बताया कि इसी तारतम्य में कीर्ति के प्रथम चरण में भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल प्रशिक्षण केंद्र- जैतपुरा, धार पर पांच खेल तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी और खो-खो खेलों में टैलेंट हंट के लिए असेसमेंट प्रक्रिया 23 से 27 अप्रैल 2024 तक प्रातः 7:00 बजे से आयोजित की जायेगी । इस टैलेंट हंट के असेसमेंट शिविर में धार एवं धार के आसपास क्षेत्रों के शासकीय / अर्धशासकीय एवं निजी संस्था के विद्यालयों से http://mybharat.gov.in/kheloindia पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किये हुए विद्यार्थियां / खिलाडियों और जो इच्छुक खिलाडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए है, उनका खेल मैदान पर (स्पॉट रजिस्ट्रेशन) कराकर इस टैलेंट हंट कार्यक्रम में खेलवार दर्शायी गई तिथियों में भाग लिया जा सकेगा। इस टैलेंट हंट प्रक्रिया में विशेषज्ञ प्रशिक्षको द्वारा फिजिकल टेस्ट (बैटरी ऑफ टेस्ट) और खेल स्पेसिफिक टेस्ट के माध्यम से खिलाडियों का मूल्याङ्कन किया जाएगा । जिसमें तीरंदाजी 23 से 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किया जा सकता है। इसी प्रकार खो-खो 23, 24 अप्रैल को, फुटबॉल 24 एवं 25 अप्रैल को, एथलेटिक्स 26 एवं 27 अप्रैल को एवं कबड्डी 27 एवं 28 अप्रैल को प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किया जा सकता है। इसमें आयु वर्ग 9 से 18 वर्ष रहेगी। कीर्ति असेसमेंट के लिए खिलाडियों (बालक/बालिका) को स्पोर्ट्स किट पहनना अनिवार्य है।