लोकसभा निर्वाचन-2024 भजन मंडली ने किया मतदाताओं को जागरूक तिरला के सतीपुरा में आयोजित हुई भजन संध्या
जनपद पंचायत तिरला द्वारा स्वीप गतिविधियां अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिदिन विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भी जनपद पंचायत तिरला का नवाचार देखने को मिला, ग्राम पंचायत सतीपुरा, आमला, जुनापानी, कुआ, कछावदा, सिंधकुआ, बडलीपुराकला, सियारी, चाकल्या, हिंमतगढ़, ज्ञानपुरा अंतर्गत आने वाले ग्रामों मे मतदान का प्रतिशत विधानसभा चुनाव मे 70 प्रतिषत से कम होने से पंचायतों का एक क्लस्टर बनाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया, अनुविभागीय अधिकारी गंधवानी अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी धार रोशनी पाटीदार के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला जिम्मी बाहेती द्वारा ग्राम पंचायत सतीपुरा मे लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत भजन संध्या के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु नवाचार किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत उकाला की सद्गुरु कबीर भजन मंडली द्वारा भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान करने हेतु उत्साह जगाया। इस नवाचार से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में खंड स्तरीय अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिक से अधिक मतदान हेतु मशाल रैली का आयोजन कर सभी को मतदान की शपथ दिलवाते हुए अधिकारियों द्वारा भजन मंडली को सम्मानित किया गया।