मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत कराया जाए कलेक्टर एसपी पहुँचे कुक्षी,प्रशिक्षण का किया अवलोकन
जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को तीन मई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुक्षी विधानसभा में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रमोद गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।समूचे ज़िलेमें लगभग दस हज़ार शासकीय सेवकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह ट्रेनिंग तीन मई तक जारी रहेगी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन का कार्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। सभी मतदान अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा- निर्देशों का पालन करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलों को मतदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।उन्हें मतदान की प्रक्रिया के प्रारंभ में दिखावटी मतदान से लेकर मतदान समाप्ति तक की प्रक्रिया के अलावा मतदान सामग्री को सील करना, विभिन्न घोषणाएं जैसे मतदान के प्रारंभ की घोषणा, मतदान के समाप्ति की घोषणा के संबंध में समझाया गया। मतदान केंद्र से 100 व 200 मीटर के क्षेत्र में अनुशासन बनाए रखना आदि के संबंध में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर्सों एवं मतदान कर्मियों से मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीनों को चालू, बंद करने एवं माकपोल करने के बाद वास्तविक मतदान करने के लिए ईव्हीएम मशीनों को कैसे तैयार करना है, डाक मतपत्र एवं ईडीसी जारी करने की प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम या व्हीव्हीपीएटी मशीनों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे जिससे मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति से अध्ययन कर लें। मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की जिज्ञासा अथवा शंका हो तो उसका समाधान अभी कर ले।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारी-अधिकारियों में ईव्हीएम मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों-कर्मचारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण में आये अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी सवाल किये गये, जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संतुष्टिपूर्ण जबाव दिया तथा उनकी निर्वाचन को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान किया। अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत रहने का महत्व समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाईन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराया गया। मतदान प्रक्रिया को बिना किसी दवाब, प्रभाव के पूर्ण निष्ठा,निष्पक्षता, ईमानदारी,जिम्मेदारी के साथ भयमुक्त होकर सम्पन्न कराने की समझाईश दी गयी। अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की गयी कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाये।