धार जिला रक्तदान करने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा न्यायिक अधिकारी, अभिभाषकगण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं आम जन द्वारा किया रक्त दान
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,धार श्री संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा करते हुए अपने उद्बोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से रक्तदान किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। रक्तदार करने में धार जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। उद्घाटन कार्यकम में अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष श्री राकेश चौधरी, एल.ए.डी.सी.एस चीफ श्री सतीश ठाकुर, यूनियन बैंक मैनेजर श्री सुदामा नरवरे, विधि महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारी, एन.एस.एस कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे। उक्त रक्दान शिविर में महिला अधिकारीगण एवं महिला कर्मचारीगण द्वारा बढ चढकर भाग लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचम जिला न्यायाधीश श्रीमती रेखा आर. चन्द्रवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नताशा शेख पटेल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री संजीव पिपलादिया की धर्मपत्नी श्रीमती ललीता पिपलादिया, न्यायालयीन कर्मचारी कुमारी पूजा तारम एवं कुमारी सुनीता चौहान रहे। युवा अधिवक्तागण ने भी रक्तदान में बढ चढकर भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से श्री जीशान मोहम्मद शेख, श्री सावन वैष्णव, श्री अक्षय लिमकण, श्री गोकुल गहलोद, श्री अमन विजय वर्गीय, श्री हषवर्धन चौहान, श्री चेतन कावडिया, श्री अमृसिंह राठौर, श्री संजय रमेश चन्द्र, श्री चक्रवर्ती, श्री गौरव जाट, श्री अजय पटेल रहे। उक्त रक्तदान शिविर में जिला मुख्यालय धार में पदस्थ न्यायाधीशगणों में से मुख्य रूप से प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री पारस कुमार जैन, जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमेश कुमार सोनी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री सतीश ठाकुर द्वारा भी रक्तदान किया गया। इस प्रकार कुल 114 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान उपरांत सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।