आईटीआई धार में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन 20 मई तक कर सकेंगे
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि शासकीय आईटीआई धार में सत्र 2024 के लिये प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन सेन्टरों पर या स्वयं www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। इस हेतु समग्र आईडी संबंधित के मोबाइल नम्बर से लिंक होना अनिवार्य है। पंजीयन की अन्तिम तिथि 20 मई 2024 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिये आईटीआई धार से मोबाईल नम्बर 9424855557 पर सम्पर्क कर सकते है।