जिले में मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार द्वारा संचालित प्रचार वाहन को जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढाने, मतदाता जागरूकता एवं जनता को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिये प्रेरित करने हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत, बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. रायकवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को धार जिले में प्रचार हेतु रवाना किया गया।