बंद करे

मतदाताओ को निष्पक्ष व निर्भिक होकर नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करें- व्यय प्रेक्षक श्री आलम

व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम (आईआरएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के प्रमुख शिक्षाविदो, प्राचार्याे एवं NGO, पत्रकारगणो, क्लबो के अध्यक्ष एवं सदस्य गण के साथ नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता प्रसारित करने संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के माध्यम से आम नागरिकों को बिना किसी प्रलोभन में आये, निर्भिक व निष्पक्ष होकर नैतिक मतदान करने की आवश्यकता व महत्व को समझाया एवं पीपीटी के माध्यम से नैतिक मतदान का संदेश प्रसारित करने हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने नैतिक मतदान के लिये नागरीको से संकल्प पत्रो पर हस्ताक्षर अभियान शपथ अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद आदि आयोजित करने एवं नागरिको से सीधे संवाद् करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण मानसिंह डामोर, सहायक नोडल अधिकारी भगवती कॉंग सहित महाविद्यालय कॉलेज के प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, लायन्स क्लब व रोटरी क्लब के पदाधिकारीगण, भारत विकास परिषद् के पदाधिकारी एवं पत्रकारगण, नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र उज्जैनकर सम्मिलित हुए। मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये व्यय प्रेक्षक श्री आलम ने बैठक में सुनाई अपनी स्वरचित कविता ऽऽ लोकतंत्र का महापर्व .. लोकतंत्र का पर्व है प्यारे कर लो तुम मतदान । सबसे बड़ा अधिकार तुम्हे देता है संविधान ।। चुनाव के इस महापर्व में करलो भागीदारी। सही प्रत्याशी चुनने की है सबकी जिम्मेदारी ।। तुम भी अपना मत देकर अपना धर्म निभाओ। वरना फिरतो हाथ मलो और पाँच साल पछताओ ।। कडी धूप हो, भारी बारिश या आये तूफान । घर से बाहर फिर भी निकलो करने को मतदान ।। तुम न सोचो एक मत से क्या बिगड बन जाएगा। एक-एक मत अनमोल तुम्हारा ही सरकार बनाएगा।

"> ');