मतगणना कार्य के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा प्रशिक्षणार्थियों से मतगणना से संबंधित पूछे प्रश्न,लिया फीडबैक
लोकसभा निर्वाचन के लिए 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आज मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष में बरती जानी वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने मतगणना कक्ष में मशीनों के पहुंचने पर सर्वप्रथम मशीनों का सील चेक करना, गणना अभिकर्ताओं को रिजल्ट दिखाना, प्रपत्र भरना, टेबुलेशन का कार्य जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम मशीन में होने वाले डिस्प्ले, मतगणना कक्ष में निषेध सामग्रियों एवं आवश्यक सावधानियों से संबंधित प्रश्न भी पूछे और फीडबैक लिया।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के डाउट होने पर मास्टर ट्रेनर से तत्काल क्लियर कर लें और प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार के शंका होने पर बेहिचक प्रश्न पूछे। यहाँ उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत भी मौजूद थे।