• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

आगंनवाडी केन्द्रों का संचालन प्रातः 8 से 11 बजे तक नियत

 कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वर्तमान में धार जिला अंतर्गत अत्यधिक गर्मी एवं लू (Heat Wave) से प्रभावित होने से आगंनवाडी केन्द्रों के बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले अंतर्गत संचालित समस्त आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक नियत किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका केन्द्र पर रिकार्ड संधारण, गृह भेट एवं अन्य कार्य हेतु प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक केन्द्रों को संचालित/उपस्थित रहेंगी। आंगनवाडी केन्द्र खोलने का समय प्रातः 8 बजे, बच्चों के नाश्ते का समय प्रातः 8.30 बजे से 9 बजे तक, बच्चों के भोजन का समय प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक तथा बच्चों की  आंगनवाडी केन्द्र से छुट्टी प्रातः 11 बजे होगी। इस संबंध में समस्त परियोजना अधिकारियों को आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन नियत समयानुसार करवाना सुनिश्चित किया है। यह परिवर्तन अत्यधिक गर्मी पड़ने तक प्रभावशील रहेंगा। तद्पश्चात आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन का समय पूर्ववत् रहेंगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

"> ');