• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

3 अपराधी जिला बदर

जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 3 अपराधियों को 3-3 माह के लिये जिला बदर किये जाने के निष्कासन आदेश जारी किये है। इनमें विष्णु पिता वीरसिंह सिंगार निवासी आमखेडा थाना नौगांव जिला धार, गंगाराम पिता नरसिंह बुंदेला निवासी ग्राम मछलई थाना अमझेरा जिला धार एवं निलेश पिता रमेश सेप्टा निवासी ग्राम नालापुरा थाना अमझेरा जिला धार को 3-3 माह की कालावधि के लिए धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।

"> ');