जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम कलेक्टर श्री मिश्रा ने मांडू पहुंच किया पौधारोपण
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज जल गंगा संवर्धन अभियान की शुभारंभ जनपद पंचायत नालछा के चंदलाव तालाब से किया। यहां उन्होंने सागर तालाब के किनारे एवं ईको प्वाइंट के सामने पौधारोपण किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणजनों व जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर तालाब के जल भराव क्षमता में वृद्धि करने हेतु व सफाई के सम्बंध में निर्देश दिए। साथ ही तालाब के जलग्रहण व एप्रोच चैनल को दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने समस्त जन सामान्य से कहा को वे अपने क्षेत्र में बावड़ी, तालाब जो की मरम्मत योग्य है की फोटोग्राफ व लोकेशन व्हाट्सएप पर भेजें ताकि अभियान मैं उक्त कार्य को लिया जा सके। श्री मिश्रा द्वारा नालछा नदी के पुनर्जीवन के कार्य शीघ्र शुरू किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।ज़िला पंचायत सीईओ सविता झानिया साथ थीं। ज्ञात हो की शासन के निर्देशानुसार 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जाएगा। अभियान के दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुंआ, बावड़ी, तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन अभियान के दौरान ऐसी जल संरचनाएँ जैसे नदी. तालाब, कुंए, बावड़ी जो विभिन्न कारणों से वर्तमान में अनुपयोगी हो गए है। इन जल स्त्रोतों को अविरल बनाने के लिए इनका जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाना है। अभियान अन्तर्गत पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 61 स्थानों पर तथा नगरीय क्षेत्रों में 14 स्थानों पर अभियान के दौरान कार्यक्रम आयोजित कर तालाब, बावड़ी जीर्णोद्धार, कूप गहरीकरण, नदी नालों की साफ-सफाई, पौधरोपण इत्यादि गतिविधियां की गई। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 24 स्थानों पर तालाब गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य, 20 स्थानों पर बावड़ी जीर्णोद्धार, 10 स्थानों पर कूप जीर्णोद्धार, 10 स्थानों पर पौध रोपण 8 स्थानों पर स्टाप डेम/चेक डेम की गाद निकालना एवं 3 स्थानों पर नदी नालों की सफाई का कार्य किया गया है।