जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये ज़िले में 5 से 16 जून तक चलेगा विशेष अभियान
ज़िले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों एवं अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये 5 जून से 16 जून तक अभियान चलाया जायेगा। अभियान के दौरान ऐसी जल संरचनाएं जैसे नदी, तालाब, कुंए, बावडी जो विभिन्न कारणों से वर्तमान में अनुपयोगी हो गये है। इन जल स्त्रोतों को अविरल बनाने के लिये इनका जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण संर्वधन के पूर्व से प्रगतिरत कार्यो का अभियान के दौरान प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाना है। अभियान 5 जून बुधवार से प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हुये श्रमदान आदि कार्यक्रम में सहभागिता हेतु नगरीय निकाय स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये अधिकारियों को दायित्व सौपें जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत नगरीय निकाय स्तरीय आयोजित होने वाले कायक्रम हेतु नगरीय निकाय पीथमपुर के लिये उप संचालक कृषि ज्ञानसिंह को वार्ड-1 तारपुरा ट्रेचिंग ग्राउण्ड एवं वार्ड-5 शमशान घाट में वृक्षारोपण, गहरीकरण, स्टोन पिचिंग, इलेट चेनल की साफ-सफाई, पाथवे कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार नगरीय निकाय मनावर के लिये महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ईकाई हितेन्द्र दीक्षित को मानडेम पर वृक्षारोपण, धरमपुरी के लिये सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजकांत शुक्ला को नगर पंचायत नवीन कार्यक्रम भवन एवं एसटीपी प्लांट पर वृक्षारोपण एवं बावडी की साफ-सफाई, सरदारपुर के लिये जिला खनिज अधिकारी जयेश भिडे को माही घाट पर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर वृक्षारोपण, कुक्षी के लिय महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इकाई-2 मयंक तिवारी को गायत्री सरोवर के तालाब की साफ-सफाई, राजगढ के लिये सहायक संचालक मत्स्य टीएस चौहान को वार्ड-14 में बाबाजी का कुआ पर वृक्षारोपण, बदनावर के लिये परियोजना संचालक आत्मा कैलाश मगर को बागेडी फिल्टर प्लांट के पीडे वृक्षारोपण कार्य एवं साफ-सफाई कार्य, डही के लिये जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवडा को वार्ड-8 कुम्हार मोहल्ले में बावडी की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार, माण्डव के लिये सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नवलसिंह भूरिया को सागर तालाब एवं बावडी, कुॅंओं में वृक्षारोपण, धार के लिये परियोजना प्रबंधक एसआरएलएम अर्पणा पाण्डे को वार्ड-2 मूनि जी की बावडी में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कार्य तथा नगरीय निकाय धामनोद के लिये सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राकेश डावर को वार्ड-2 एवं 5 नवीन कार्यालय भवन में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्य का दायित्व सौंपा है।
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये विकासखण्ड नालछा के लिये महाप्रबंधक उद्योग सुनील त्रिपाठी, तिरला के लिये शैलेन्द्र चौहान, बाग के लिये महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक इकाई-3 अनुपम सक्सेना, बदनावर की ग्राम पंचायत धारसीखेडा के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जेडी गौतम, धरमपुरी की ग्राम पंचायत जेतापुरा के लिये संभागीय यंत्री पीआययू सतीश शर्मा, गंधवानी की ग्राम पंचायत पांचपिपल्या के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन, सरदारपुर की ग्राम पंचायत टाण्डाखेडा मेहगांव के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरके नवीन, कुक्षी की ग्राम पंचायत खण्डलाई के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा महेन्द्रसिंह सोलंकी, निसरपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गौरव डावर तथा विकासखण्ड धार की ग्राम पंचायत जेतपुरा के लिये प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अतुल कोठारी को बावडी/तालाब जीर्णोद्धार हेतु दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने उक्त अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व एवं विकासखण्ड/नगरीय क्षेत्र में अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांें में उपस्थित रहने के साथ ही आयोजित किये गये कार्यक्रमों की समाप्ति उपरांत कार्यक्रम का प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।