स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत “प्रवेशोत्सव- 2024” में सहभागिता हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ
धार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में 20 जून 2024 को स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत “प्रवेशोत्सव- 2024” में सहभागिता हेतु यूआरएल https://educationportal.mp.gov.in/MPSCH/default.aspx पर पंजीयन प्रारम्भ किया गया है। ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय स्तर के समाजसेवियों, शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं समाज के प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों के लिए उनके इच्छा अनुरूप शाला में सहभागिता कर विद्यार्थियों का उनके द्वारा उत्साहवर्धन एवं जीवन में सफलता के लिए अनुभव साझाकर प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से बच्चों से भेट करने हेतु निर्धारित “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम हेतु ।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा समाज के सभी प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों से अपील की है कि बच्चों को नयी दिशा देने के लिए “शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024” में सहभागिता के लिए अधिक से अधिक पंजीयन कर कार्यक्रम को सफल बनावे | यह जानकारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दी गई है।