• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप में खेल और युवक कल्याण विभाग धार के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी  राजेश शाक्य ने बताया कि 15 से 16 जून को मिसहिल स्कूल ग्वालियर में राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें खेल और युवा कल्याण विभाग धार के 17 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। धार के खिलाडियों ने काता और कुमिते (फाइट ) में अपने अपने इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आंचल डोडिया ने 1 स्वर्ण पदक,अरिंदम राजावत ने 1 स्वर्ण पदक, विजयश्री शर्मा ने 1 स्वर्ण पदक, हेमलता यादव ने 1स्वर्ण पदक,धर्मिष्ठा यादव ने 1 रजत पदक , नावेद शेख ने 1 रजत पदक , भीम बहादुर घरती ने 1 रजत पदक, सुमित सोलंकी ने 1कांस्य पदक, जस्बानी कौर खेरा ने 1 कांस्य पदक, ईश्वी राठौर ने कांस्य पदक हासिल किया | नाया कटारे,सताक्षी त्रिवेदी, प्रार्थना मिश्रा, गरिमा तिवारी, शिया प्रजापति, दिशा जाट,सताकशी त्रिवेदी,और हरवंश प्रजापति ने प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागिता की जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री शाक्य  ने और धार कराते डवलपमेंट एसोसिअशन के सचिव दुष्यंत सिंह चौहान, खेल विभाग से कैलाश चौहान और अन्नू चावड़ा ने  सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी| यह सभी खिलाड़ी खेल विभाग की कराते प्रशिक्षक शालिनी मिश्रा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं!

"> ');