रोजगार मेले में 83 आवेदकों का चयन हुआ
जिला रोजगार कार्यालय धार द्वारा मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे किया गया। जिसमे कुल 260 आवेदको का पंजीयन हुआ, जिसमे प्रतिभा सिंटेक्स पिथमपुर ने 9 आवेदको का चयन किया गया। इसी प्रकार आयसर कम्पनी बग्गड 18, एल.आय.सी. कम्पनी 7,एस.बी.आय.लॉइफ धार ने 10, जिल फैशन वियर प्रा. लि.ग्राम छायन बदनावर 19 और Suzlon Energy Ltd. badnawar द्वारा 20 आवेदकों का चयन किया। इस प्रकार कुल 83 आवेदको का चयन किया गया।