जिले में 23 जून को दो सत्रों में आयोजित होगी राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक सपन्न
अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत और डिप्टी कलेक्टर आशा परमार ने जिला पंचायत के सभागार में आगामी 23 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों और की जाने वाली व्यवस्थाओं के सबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर ज़रूरी निर्देश दिए। 23 जून को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा ली जाएगी।जिले में MPPSC प्रारंभिक परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में ज़िले से 3329 प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन किया जाए। यह निर्देश आयोजित बैठक में दिए गए । बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष उपस्थित रहे। निर्देश दिए गए कि परीक्षा कक्ष में जो व्यवस्थाएं की जाना है, वह समय पर पूरी हों। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी की जाए। परीक्षार्थियों के लिए निर्देश अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश-पत्र के अतिरिक्त निम्नांकित में से कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र अवश्य लाएं। बिना मान्य पहचान-पत्र के परीक्षा-कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मान्य पहचान पत्रों मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, केन्द्र शासन/राज्य शासन/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/स्थानीय निकाय/अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन रत अभ्यर्थियों के मामलों में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान-पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय-पत्र शामिल हैं। अभ्यर्थी परीक्षा-कक्ष में उपस्थिति-पत्रक पर हस्ताक्षर करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएंगे। म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देषानुसरार राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून रविवार को दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र में दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक में आयोजित होगी। यह परीक्षा जिला स्तर पर 9 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की देख-रेख एवं पर्याप्त व्यवस्था निगरानी के लिये उडनदस्ते के दल में अधिकारियों का दल प्रभारी एवं फ्लाईंग स्क्वाईट के 3 दलों का गठन किया गया है। जिसमें एक-एक दल प्रभारी तथा दो-दो फ्लाईंग स्क्वाइड की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही डुप्लीकेट रोल नंबर आदि की जानकारी अथवा मार्गदर्षन के लिये कलेक्टोरेट धार कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07292-222703, 222705 में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डुप्लीकेट रोल नंबर आदि की जानकारी अथवा मार्गदर्षन के लिये अपर कलेक्टर श्री रावत से जिनकी ड्यूटी लागाई गई है वे सम्पर्क बनाये रखेंगे। इसी प्रकारी जिला स्तर पर बनाये गये 9 परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल भी तैनात किये जायेगे। इसके साथ ही संभागीय पर्यवेक्षक के केंद्रों पर भ्रमण एवं जानकारी के लिए परीक्षा व्यवस्था से अगवगत कराने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं सामान्यतः परीक्षाओं में ऐसा पाया गया है कि परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते है। अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे बालो को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक / चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स / वॉलेट, टोपी, ताबीज़ वर्जित है। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेते समय छात्रा परीक्षार्थियों की मर्यादा का अनिवार्यतः ध्यान रखा जाए तथा प्रवेश द्वार/परीक्षा-कक्ष में यथासंभव एक महिला वीक्षक नियुक्त की जाए।