जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण 28 जून को
कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) प्रियंक मिश्रा ने बताया कि आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन का नया Revamped Portal के प्रथम चरण में 28 जून को कलेक्टर सभागार में दोपहर 12 बजे से जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण को जनगणना कार्य निर्देशक के अधिकारियों के सहयोग से प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। जिला स्तर के इस प्रशिक्षण के पश्चात द्वितीय वरण में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जुलाई से 2 अगस्त तक दिया जायेगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिसमें जिले के जन्म-मृत्यु पंजीयन इकाईयों में पदस्थ रजिस्ट्रार एवं संबंधित अमले को उपस्थित होना अनिवार्य है।