आंगनवाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेने का कार्य जारी
भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार 18 जून से 28 जून तक आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लेने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास द्वारा परियोजना कुक्षी के डेहरी, लोंगसरी आदि आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर लिए गए वजन का सत्यापन किया जा रहा है।