पैरा अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा युगांडा में भाग लेने हेतु राहुल सिंह को मदद
सिमबायोटेक फार्मा लेब, प्रा.लि.पीथमपुर द्वारा राहुल सिंह विमल को पैरा अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा युगांडा में 29 जून 2024 को प्रतिभागिता करने हेतु आर्थिक सहायता राशि 50 हजार रूपये का चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। राहुल सिंह विमल वर्ष 2023 में भी युगांडा मे आयोजित पैरा बैडमिंटन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेकर कास्य पदक प्राप्त कर चुके है।