प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से 23 युवाओं का चयन
प्रभारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई धार ने बताया कि मंगलवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से 23 युवाओं को चयन हुआ। इनमें एल एंड टी कंपनी पीथमपुर द्वारा 12 युवाओं को अप्रेंटिसशिप ट्रेनी एवं सुजलॉन एनर्जी बदनावर द्वारा 11 युवाओं को टेक्नीशियन पद हेतु चयन किया गया। चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।