जिले में कही भी जर्जर भवन में कक्षा संचालित न हो- सीईओ श्रीमति झानिया
जिले में कही भी जर्जर भवन में कक्षा संचालित न हो। बच्चों के छात्रवृत्ति के कार्य को सभी बीईओ देखे । स्कूल भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कार्यवाही करें। यह निर्देश सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आवास सहायता योजना में बच्चों को परेशानी न आए। बैठक में बच्चों के ऐडमिशन , गणवेश, साइकिल वितरण, बालक/ बालिका छात्रावास , छात्रावास में शौचालय की स्थति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला, सभी बीईओ, बीआरसी , कॉलेज के प्राचार्य व सम्बन्धित आधिकारी मौजूद थे।