सभी अभ्यर्थियों को व्यय लेखा संबंधी रेकार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध
नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणाम पश्चात निर्वाचन व्यय प्रेक्षक की अंतिम विजिट प्रस्तावित है। प्रस्तावित विजिट में अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन अवधि में प्रचार-प्रसार एवं निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों में किया गया व्यय की स्कुटनी एवं समरी रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाना है, लेकिन अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेख मय दस्तावेज आज दिनांक तक अप्राप्त है। उन्होंने सभी अथ्यर्थियों को व्यय लेखा रजिस्टर, बैंक खाते का स्टेटमेंट, व्हाउचर फाईल, सार विवरण तथा शपथ-पत्र समय हस्ताक्षर के साथ कार्यालय में लेखा समाधान बैठक 29 जून से पूर्व कार्यालयीन समयावधि में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।