जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण श्री उमेश कुमार सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सविता झानिया ने बुधवार को कलेक्टेट सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स एवं वन स्टॉप सेन्टर (सखी) की बैठक ली । बैठक मे बाल संरक्षण, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्कता वाले बच्चों की स्थिति पर चर्चा कर उनके संबंध मे चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने बाल देखरेख संस्था में निवासरत ऐसे बच्चे जिनके आधार, आयुष्मान एवं समग्र आईडी नहीं बने है तत्काल बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 के तहत् कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वन स्टॉप सेन्टर में आने वाले प्रकरणो एवं महिलाओ को सहायता आदि की स्थिति पर चर्चा की गई बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुश्री अर्चना दवे , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.एस. गेहलोत सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।