कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के सभी कर्मियों को कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के आदेषानुसार सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे नियत किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी शासकीय कर्मियों को निर्देश दिये है कि प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। साथ ही जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को उपरोक्त निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यालय में समस्त शासकीय कर्मियों को प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति कराया जाना सुनिश्चित करें।