अधिकारी सुनिश्चित करें कि ऑफिस निर्धारित समय पर लग जाए- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
अधिकारी सुनिश्चित करें कि ऑफिस निर्धारित समय पर लग जाए। इसका औचक निरीक्षण किया जाएगा। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति ना लाने वाले तहसीलदारों की ज़िला मुख्यालय पर पेशी लगाएं। सीएम हेल्प लाइन में आवश्यकता होने पर शिकायतों को फोर्स क्लोज कराने की कार्यवाही करें। एक-पेड़-मॉं-के-नाम अभियान के तहत सभी अधिकारी अपनी सहभागिता करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों, आंगनवाड़ियों सहित शासकीय कार्यालयों में पौधे लगाएं। यह निर्देष कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सीएम हेल्प लाइन में अधिक षिकायतों लंबित वे प्राथमिकता से शिकायतों का निराकरण करें। सिविल अस्पताल की षिकायतों के निराकरण के लिए कार्यवाही करें। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत कार्ययोजना तैयार कर पौधा रोपण का कार्य किया जाए। पागल स्वान के स्टेªलाइजेशन के लिए अनुबंध की कार्यवाही करें। इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए। नलजल मित्र कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि जिले में हर्बल गार्डन के अनुकुल स्थान का चयन कर इस कार्य को तेजी से किया जाए। जिले में आधार अपडेषन के कार्य को लेकर सभी इशु क्लीयर करें। बच्चों के छात्रवृत्ति के लिए पोस्ट आफिस में खाते खुलवाएं। एसडीएम अपने क्षेत्र के गंधवानी में बने ऑडिटोरियम हॉल को जाकर देखे और कमियों ,ज़रूरत से अवगत कराएँ । स्कूल प्रबंधन की बैठक लेकर बच्चों के गणवेश दिलवाने के लिए पालकों को कहे। लोकल टेलर्स और स्वसहायता समूह का कैम्प लगवाकर कर गणवेश बनवाने की कार्यवाही करें। जिससे स्व सहायत समूह की महिलाओं को भी लाभ मिले। जिले में बनने वाली सक्षम आंगनवाडी के लिए सभी तैयारी देख ले। बाला पेंटिंग में देखें कि पेंटिंग के कंटेंट का स्तर उस कक्षा का रहे । सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही करें जिससे सड़क दुर्घटना न हो इसमें जुर्माने की कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया, सभी जिला अधिकारी व एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे।