दीक्षा आरंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ
शासकीय विधि महाविद्यालय धार में सोमवार को दीक्षा आरंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एस बघेल ने विधि के छात्र-छात्राओं को विधि के महत्व एवं उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की एवं विधि के समस्त प्राध्यापकों ने विधि विषय से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष दीपक बिडकर, विशेष अतिथि मुकेश सिसोदिया, सुनील यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुभाष सोनी, भावी नोडल अधिकारी एमएल चौहान, जनभागीदारी प्रभारी प्रकाश विभूते एवं प्राध्यापक डॉ निर्भय सोलंकी सहित छात्र-छात्राए उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन विधि महाविद्यालय की प्राध्यापिका हिमांशी सोनी ने किया।