इच्छुक व्यक्ति कथन/जानकारी 20 जुलाई तक दे सकते है
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरदारपुर आकांक्षा यादव ने बताया कि न्यायालय द्वारा थाना राजगढ के मृतक राकेश पिता बाबुलाल उम्र 45 वर्ष निवासी राजेन्द्र कॉलोनी राजगढ जिला धार की मृत्यु के संबंध में न्यायिक जॉंच की जा रही है। कोई व्यक्ति राकेश पिता बाबुलाल जैन की अभिरक्षा मृत्यु के संबंध में कथन/जानकारी देने हेतु इच्छुक हो तो वे राजगढ न्यायालय में 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे उपस्थित हो कर दे सकते है। निर्धारित तिथी के उपरांत न्यायिक जॉंच में कोई आपत्ति/कथन नहीं लिये जायेंगे।