संकुल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 15 जुलाई से
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत प्रति माह रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश प्रदाय किये गये है। जिसमें संकुल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 15 जुलाई से आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को जनपद पंचायत निसरपुर के आजीविका भवन में, 16 जुलाई को सीएलएफ कार्यालय मनावर में, 19 जुलाई को धरमपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भवन चिक्टयावड में, 23 जुलाई को नालछा जनपद पंचायत के सीएलएफ कार्यालय दिग्ठान में तथा 24 जुलाई को आजीविका कार्यालय जनपद परिसर बदनावर में रोजगार मेले प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे। उन्होंनेबताया कि इन रोजगार मेलों बेरोजगार युवाओं को विभिन्न उद्योगों/कंपनियों में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। शासन द्वारा उच्च स्तर पर इसकी समीक्षा समय-समय पर की जाती है। संकुल स्तर के समस्त स्व-सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से इच्छुक बेरोजगार युवक्र/युवतियों को सूचित करने के निर्देश दिये है।