जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन अंतर्गत कियान्वित योजनाओं में पाईप लाईन, मोटरपंप, वाल्व रिपेयरिंग इत्यादि तकनीकी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु न्यूनतम 01 नलजल मित्र का चयन कर उसे तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाना है। जारी निर्देशों के परिपालन में जल जीवन मिशन अंतर्गत कियान्वित योजनाओं में पाईप लाईन, मोटरपंप, वाल्व रिपेयरिंग इत्यादि तकनीकी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु ग्राम पंचायतों के माध्यम से जिले के 30 अनुभवी एवं शिक्षित युवा बेरोजगारों का चयन कर योजनाओं के संचालन हेतु तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिये जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं जिला पंचायत धार के मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नलजल मित्र कार्यकम अंतर्गत बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया की अध्यक्षता में तकनीकी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित युवाओं को जल जीवन मिशन के अंतर्गत कियान्वित एकल ग्राम योजनाओं में बिछाई गई पाईप लाईन, मोटरपंप संधारण, वाल्व रिपेयरिंग इत्यादि कार्याे का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक 16 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।