• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

रोजगार मेला 26 जुलाई को

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 26 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे किया जा रहा हैं। जिसमे पीथमपुर स्थित प्रतिभा सिंटेक्स पिथमपुर, आयसर कम्पनी बग्गड, एल. आय.सी.धार एवं एस.बी.आय. लॉइफ धार एवं जिल फैशन वियर प्रा. लि. ग्राम छायन बदनावर, और Suzlon Energy Ltd. badnawar आदि नियोजक भाग लेगें। नियोजको द्वारा 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी आयू 18 से 35 वर्ष है एवं योग्यता 5वीं, 12वीं से स्नातक, आय.टी.आय./ डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रो के साथ कार्यालय आय.टी.आय. केम्पस इन्दौर नाका धार मे 11 से 3 बजे तक उपस्थित होकर योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

"> ');