प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का विधिवत् शुभारंभ 14 जुलाई को
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धार का विधिवत् शुभारंभ 14 जुलाई को महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में वर्चुअल शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के कर कमलों द्वारा दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर मुख्य अतिथियों द्वारा दोपहर 1.30 बजे शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नीना वर्मा, विशेष अतिथि मनोज सोमानी होंगे। अध्यक्षता जनभागीदारी अध्यक्ष दीपक बिडकर करेंगे। कार्यक्रम का इन्दौर से सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से होगा।