एक पेड़ माँ के – नाम अभियान अन्तर्गत पौधा रोपण किया
जिला जेल धार परिसर में रविवार को भू-मांई वेलफेयर फाउण्डेशन आओं सहेजे घरा समिति के तत्वाधान में एक पेड़ माँ के – नाम अभियान अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के सचिव न्यायाधीश श्री उमेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में 250 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, रक्षित केन्द्र–धार (म.प्र.), सुमोन सुलिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी निधीश गुप्ता, स्थानीय पर्यावरणविद् / संरक्षक दादा पिराग सिंह डावर, जेल अधीक्षक आर.आर.डांगी एवं सहायक जेल अधीक्षक कमल पलासिया-एवं-जेल-स्टॉफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जन मानस को प्रकृति को सहेजने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ निधीश गुप्ता द्वारा जेल में परिरूद्ध चर्म रोग से पीडित बंदियों को जेल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बंदियों चिकित्सीय सेवाऐं प्रदान की गई।